चुनाव आयोग ने सभी चार राज्यों मे होने वाले विधान सभा चुनावों के साथ होने वाले उपचुनावों के लिए सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है । आज हम यूपी की दस सीटों पर सभी राजनीतिक दलों की तैयारी और सभी दलों की जमीनी हकीकत पर एक नजर दौडा़ने की जरूरत है । सबसे पहले बात भाजपा की कर लेते हैं लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन से करारी हार के बाद काफी उठा-पटक के बाद मुख्यमंत्री योगी की कार्यप्रणाली आलोचना के बाद मुख्यमंत्री योगी ने सभी आलोचनाओं को दर किनार करते हुए बडी़ मजबूती से उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है । जिन दस विधान सभाओं के उपचुनाव यूपी में होने हैं वे हैं सीसाम ऊ , मीरा पुर , कुंदरकी , गाजियाबाद , फूलपुर , मंझवां , कटेहरी , मिल्कीपुर , खैर , करहल हैं । इनमें नौ विधायक सांसद बन चुके हैं और एक पर सपा के इरफान सोलंकी सजा होने के बाद उपचुनाव होने हैं इनमें से पांच सीटें भाजपा और पांच ही सीट सपा के पास थी ।भाजपा ने सभी दस सीटों पर चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए मंत्रीयों को पर्यवेक्षक बनाया है । वहीं मायावती और भीम आर्मी के चंद्रशेखर ने भी दसों सीट पर चनाव लड़ने के लिये कमर कस लिया है फिर भी सभी की नजर एनडीए और इंडिया गठबंधन पर ही टिकी है और इन्ही दोनों के बीच मुकाबला माना जा रहा है । सपा ने 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है वहीं कांग्रेस को तीन सीटें सपा दे सकती है हालांकि कांग्रेस ने अपने दसों विधान सभा के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है लेकिन माना जारहा है जिन पर कांग्रेस चुनाव नहीं लडे़गी वहां कांग्रेस का शत-प्रतिशत वोट को सपा को ट्रांसफर कराने की जिम्मेदारी पर्यवेक्षकों की होगी । सपा के विधान सभावार प्रभारी इस प्रका र हैं । इसमें राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव को अम्बेडकर नगर की कटेहरी, शिवपाल बगल की मिल्कीपुर सीट पर भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे । फैजाबाद की मिल्कीपुर सीट के प्रभारी अवधेश प्रसाद के साथ विधानपरिषद में प्रतिपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव को भी प्रभारी बनाया गया है ।कमिल्कीपुर की सीट भाजपा के साथ सपा के लिये प्रतिष्ठापूरक है ।वहीं कांग्रेस ने सांसद किशोरी लाल शर्मा को सीसाम ऊ का , ईमरान मसूद को मीरापुर , राकेश राठौर को कुंदरकी , तनुज पुनियां को गाजियाबाद , उज्जवल रमण सिंह को फूलपुर , विधायक विरेंद्र चौधरी को मंझवां , नसीमुद्दीन सिद्दिकी को कटेहरी ,अखिलेश प्रसाद सिंह को मिल्की पुर , राजकुमार रावत को खैर।, रामनाथ सिकरवार को करहल का पर्यवेक्षक बनाया है । बस अब सभी को चुनाव आयोग से चुनाव की तिथियों का इंतजार है । सम्पादकीयNews51
चार राज्यों के साथ यूपी में होने वाले उपचुनावों की तैयारी में जुटे सभी दलों की तैयारी का जायजा लेती ये रिपोर्ट
RELATED ARTICLES