Sunday, October 6, 2024
होमपूर्वांचल समाचारचंदौली - गृह कलह से उब कर महिला ने अपने दो बच्चो...

चंदौली – गृह कलह से उब कर महिला ने अपने दो बच्चो के साथ नदी मे लगाई छलांग

चंदौली – एक महिला ने अपने दो बच्चो के साथ गृह कलह से उबकर कल नदी मे छलांग लगा दी । उसको बचाने के लिए उसके भाई ने भी छलांग लगा दी।आसपास उपस्थित गोता खोरो ने उनसभी को बचाने का प्रयास किया किन्तु महिला और उसके दोनो बच्चे नदी की धारा मे बह गये केवल भाई को बचाया जा सका था ।गोता खोरो ने महिला और बच्चो की बहुत तलाश की थी किन्तु वे नही मिले।आज फिर सुबह से ही उन तीनो कीबहुत तलाश की किन्तु समाचार लिखे जाने तक उनकी बॉडी बरामद नही हो सकी है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments