न ई दिल्ली -आज आसाम की एन आर सी लिस्ट जारी कर दी गई है 3करोड 11 लाख 21 हजार 4 लोग लिस्ट में शामिल थे जिसमें पहले 26 जनवरी 40 लाख लोगों को पहले ऐन सी आर लिस्ट में थे बाद में आपत्ति दाखिल करने के बाद अब 40लाख लोगों में 19 लाख 6हजार 657 लोगों की आपत्ति को गलत मानते हुए उनको लिस्ट से बाहर कर दिया गया है जिनका नाम लिस्ट में नहीं है उन्हें 4माह के अंदर कोर्ट में अपील करने का अवसर दिया गया है आसाम में पुलिस की चप्पे-चप्पे पर किसी तरह की हंगामा और भीड की तोड़फोड़ की आशंका से तगडे सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। यह सूची गृहमंत्रालय ने आन लाईन जारी किया है।
गृहमंत्रालय ने असम की NRC लिस्ट जारी की
RELATED ARTICLES