Monday, September 9, 2024
होमराजनीतिक्या योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री में देश का नेतृत्व...

क्या योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री में देश का नेतृत्व सम्भालने की क्षमता है?

आप सोच रहे हो कि योगी जी को #प्रधानमंत्री बना देंगे , नहीं पहले योगी जी को #उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री तो बनाकर दिखावो लगभग पुरी दुनिया को पता है #योगी_जी का दोबारा #मुख्यमंत्री बनना मतलब हिन्दूओं का हिन्दू राष्ट्र बनने का रास्ता साफ करना तय है । भ्रम मत पालना मन में कि योगी जी का मुख्यमंत्री बनना इतना आसान है । पूरी दुनिया के #इस्लामिक देशों से फंडिंग हो रही है योगी जी को रोकने के लिए । 2022के चुनाव में देश विदेश से सभी सनातनी #हिन्दू के दुश्मन एक हो रहे हैं । बंगाल याद है या भूल गए वो तो सिर्फ पिक्चर का ट्रेलर था पूरी फिल्म तो उत्तर प्रदेश में रिलीज होगी असली खेला तो 2022के चुनाव में होगा

एक बात को कोई नहीं झुठला सकता वो यह है कि राष्ट्रीय सनातनी मुट्ठी भर वोट ही हैं । उत्तर प्रदेश नहीं पूरे हिन्दुस्तान से क्षमा चाहता हूं कि सबसे ज्यादा बिकाऊ वोट है तो वो सिर्फ और सिर्फ हिन्दुओं के ही है जो एक बोतल शराब और एक मुर्गे में बिक जाता है और 2022 में तो नोटों की बारिश होगी और खड़े खड़े बिकेंगे हिन्दू समय कम है खेल बड़ा है सनातनी हिन्दुओं को ही कमर कसनी होगी किसी भी तरह से हिन्दू भाइयों को जोड़ने में लग जाएं । 2022 के चुनाव में हिन्दुओं तुम्हारे भविष्य का निर्माण होगा याद रखना 2022 योगी जी हारे तो वो तो गोरखपुर या हिमालय चले जाएंगे पर तुम्हारे सामने हिन्दू राष्ट्र का सपना चकनाचूर हो जाएगा तुम कहां जावोगे सोचना जरूर सेकुलर हिन्दूओं को समझावो

किसी भी तरह से एक करो माफी के साथ कहना चाहूंगा सबसे ज्यादा जिम्मेदारी अब उत्तर प्रदेश के हिन्दुओं की है भारत का भविष्य तुम्हारे हाथ में है हम लोगों का सहयोग करते रहेंगे पर उत्तर प्रदेश के हिन्दुओं सो मत जाना हाथ जोड़कर प्रार्थना है थोड़े समय की बात है मेहनत कर लेना और हिन्दुस्तान के हिन्दू भाइयों मोदी जी क्या कर रहे है योगी जी क्या कर रहे है सब छोड़ दो बस एक ही लक्ष्य रखो कि उत्तर प्रदेश के हिन्दुओं का सभी तरह से सहयोग करे।लेकिन क्या सभी हिंदू(जो सैकड़ों की संख्या में जातियों में बंटी हैं) एक होंगे यह एक बड़ा सवाल है
😎😎लेेेेेेखिका – माया श्री वास्तव

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

  1. 100% पूर्ण रूप सक्षम है इसमें किसी भी प्रकार की सन्का है ही नहीं।

Comments are closed.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments