चेन्नई -(14 अप्रैल) – नितिश राणा ने थोड़ी सी समझदारी दिखाई होती तो कोलकाता आसानी से जीत रहा था। लोग रोहित शर्मा के कप्तानी की दाद दे रहे हैं लेकिन खेल समाप्ति के आधा घंटे पहले तक उनके कंधे सम्भावित हार के चलते झुके थे चेहरे पर परेशानी के लक्षण थे। कारण इयान मार्गन की शानदार कप्तानी थी जिन्होंने शुरू में 5 ओवर स्पिनर से बालिंग कराते रहे और मुम्बई के बल्लेबाज लम्बी हिट शुरू में नहीं कर सके। केवल सूर्य कुमार ही 36 गेंद पर 56 रन बना सके। बाद में आंद्रे रसेल की कोड़ बनाकर आफ साईड में निकलती गेंदो पर मुम्बई के बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था। रसेल ने मात्र 2ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किए। मुम्बई की पूरी पाली 152 रन खत्म हो गई। जबाब में खेलने उतरी कोलकाता की टीम एक समय आसान जीत की ओर बढ रही थी जब उसका 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 81 रन था और 10 ओवर में मात्र 72 रन बनाने थे लेकिन एक तो राहुल चाहर की अच्छी गेंदबाजी और दूसरे लगातार उनके तीन ओवर में राहुल त्रिपाठी, कप्तान मार्गन और तीसरा सबसे बड़ा झटका नितिश राणा के रूप में लगा। तबभी 30 गेंद पर 31 रन चाहिए था कि शाकिबुल हसन ने गैर जिम्मेदार हवाई शाट लगा कर आउट हो गए आंद्रे रसेल के बल्ले पर गेंद ही नहीं आ रही थी दिनेश कार्तिक भी कुछ नहीं कर सके ये जरूर था कि गेंद बल्ले पर रूक कर आ रही थी जिससे बल्लेबाजों को स्पिनर को शाट लगाने में दिक्कत हो रही थी। फिलहाल इस अप्रत्याशित जीत के बाद मुम्बई दिल्ली के बाद दूसरे नम्बर पर आ गई है।