मुम्बई (25 अप्रैल) – कल आईपीएल में हुए मैच में केकेआर को राजस्थान रायल्स ने 6 विकेट से हरा कर अपनी 5 मैचों में दूसरी जीत दर्ज की। पहले केकेआर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाये जिसमें नितीश राणा 22,राहुल त्रिपाठी 36और दिनेश कार्तिक 25 रन के अलावा सारे बल्लेबाज फ्लाप रहे, कोई भी टिक कर नहीं खेल पाया। क्रिस मारिस ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए। जबाब में खेलते हुए राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन की धैर्य पूर्ण पारी 42 रन, 41गेंदतथा मिलर 24 रन, 23 बाल रन बनाये और अंत तक नाबाद रहे। इसके अलावा पहली बार खेल रहे यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने 22-22 रन बनाये। राजस्थान ने इस जीत के बाद 5 मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक हासिल किए। आज दो मैच होने हैं पहला चोटी पर चल रही आरसीबी और दूसरे स्थान पर चल रही चेन्नई सुपर किंग के बीच और दूसरा मैच हैदराबाद का तीसरे स्थान पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स के बीच होना है। सबकी निगाह चेन्नई और बैगलुरू टीम के मैच पर टिकी है।