Tuesday, December 10, 2024
होमखेल जगतकिंग्स पंजाब की बादशाहत बरकरार, राजस्थान रायल्स को 4रन से हराया

किंग्स पंजाब की बादशाहत बरकरार, राजस्थान रायल्स को 4रन से हराया

के एल राहुल के शानदार 91 रन(50 बाल, 5छक्का), हुड्डा के 64(28बाल),6 छक्का,सदाबहार क्रिस गेल के 40(28बाल 2छक्का) की बदौलत पंजाब की टीम ने 221 रन बनाये।, अपना पहला आईपीएल खेल रहे चेतन सकारिया ने 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किया । जबाब में खेलने उतरी राजस्थान का मुख्य बल्लेबाज स्टोक्स और मनन बोहरा दोनों सस्ते ही आउट हो गए। लेकिन कप्तान संजू के धुंआधार 119 रन 63 बाल पर बना कर एक मिशाल कायम कर दिया। यद्धपि कि राजस्थान रायल्स 4 रन से हार गई। और 117 रन ही बना पाई। लेकिन संजू सैमसन ने एक मिशाल कायम कर दिया। किसी ने नहीं सोचा था ।ऐसा मैच कभी -कभी ही देखने को मिलता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments