कासगंज -तिरंगा यात्रा की अनुमति प्रशासन द्वारा न दिए जाने के बाद तीन संगठनो की जिद के बाद पूरे कासगंज मे धारा 144 लागू कर दिया गया है।आज सुबह से हीपूरा कासगंज पुलिस छावनी बन गई है 116लोग पाबंद किए गए है।कासगंज मे आज फ्लैग मार्च निकाला गया ।हूटर बजाती गाडियो की आवाज सुनाई दे रही है।प्रशासन पूरी तरह सतर्क और किसी भी घटना को रोकने के लिए तैयार है जिलाधिकारी अनिल कुमार स्वयम लगातार मानिटरिंग कर रहे है ।
कासगंज- 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा की अनुमति प्रशासन ने नही दी
RELATED ARTICLES