Thursday, December 26, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़कार्यस्थल पर महिळाओं के साथ यौन उत्पीड़न ( रोकथाम निषेध और निवारण...

कार्यस्थल पर महिळाओं के साथ यौन उत्पीड़न ( रोकथाम निषेध और निवारण ) अधिनियम २०१३ से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन

देवगांव (आजमगढ़ )- जनपद आजमगढ़ के थाना देवगांव के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस pg कॉलेज प्रांगड़ में कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम निषेद और निवारण )अधिनियम २०१३ के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे श्री विजय भूषण, पुलिस
उपमहानिरीक्षक,आजमगढ़, श्री रवि शंकर छवि , पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ श्री सुभाष गंगवार अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सच्चितानंद क्षेत्राधिकारी लालगंज, श्री विजय प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक देवगाओं, श्रीमती मधु पानीका और वरिष्ट समाज सेवी, निदेशक, सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा श्रीमती हीना देसाई उपस्थित थे. मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री विजय भूषण ने अपने भाषण में कहा की कार्यस्थल पर महिलाये अपने साथ हो रहे यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए अधिनियम २०१३ के अनुसार तत्काल कदम उठाये।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री रवि शंकर छवि ने तथा श्रीमती हीना देसाई ने भी यौन उत्पीड़न के विरुद्ध महिलाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर pg कॉलेज की समस्थ छात्राये तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

रवि प्रताप सिंह
न्यूज़ एडिटर, news51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments