कानपुर की एक मुस्लिम महिला तलत सिद्दीकी ने उर्दू मे रामायण का अनुवाद कर इतिहास ही रच दिया है।तलत ने बताया कि पहले तो उन्होंने रामायण को पढा उन्हे कुछ भी साम्प्रदायिक बात नजर नही आई।सभी धार्मिक ग्रंथ की भांति ही इसमे भी काफी अच्छी इन्सानियत को कहानी के रूप मे लिखा गया है ।तभी उन्होंने इसका उर्दू मे अनुवाद करने की सोची ।डेढ साल के अथक प्रयास और मेहनत के बाद वह अब जाकर अनुवाद कर पाई है ।