मध्यप्रदेश -आज कांग्रेस ने देर शाम को विधानसभा चुनाव के लिए अपनी 155 उम्मीदवारो की सूची जारी कर दी।पिछली कई बार की गलती से सबक लेते हुए इस बार सूची को ध्यान से देखने से दो बात स्पष्ट है कि एक तो यह कि फीडबैक को ध्यान मे रख कर जिताऊ उम्मीदवारो को टिकट दिया गया है। दूसरा यह कि काग्रेस के सभी बड़े नेताओ को संतुष्ट करते हुए उनको गुट को बराबर का महत्व दिया गया है।यहा तक कि पिछली बार जब राहुल गांधी मध्यप्रदेश आए थे तो सभी बड़े नेताओ के पोस्टर पर तस्वीर थीसिवाय दिग्विजय सिंह को छोड़कर ।और दौरे पर कही वह दिखाई भी नही दिये थे ।किन्तु उनके पुत्र, भाई और भतीजे को भी टिकट देकर उनके सम्मान को बरकरार रखा गया है ।इसी प्रकार जीतू पटवारी, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष, सुरेश पचौरी को भी टिकट दिया गया है ।इसके अलावा कमलनाथ और ज्योतिरा राजे सिंधिया गुट को भी बराबर का महत्व दिया गया है इसमे अशोक गहलोत और गुलाम नबी आजाद की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही जिन्होंने फीडबैक का ध्यान रखा और राहुल गांधी को सही जानकारी दी ।
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश मे पहली लिस्ट जारी की ।
RELATED ARTICLES