नई दिल्ली-आज राहुल गाँधी ने अपने आवास पर मुस्लिम बुद्ध जीवियो से देरशाम मुलाकात की। जिनमे प्रमुख रूप से आमिर मोहम्मद ,मौलाना मुफ़्ती जुनेदरहमान ,रिटायर्ड आईऐ एस एम एफ फारुखी ,सामाजिक कार्येकर्ता इलियास मालिक ,सलमनखुर्शिद आदि शामिल थे। िलियासमालिक ने बाद मुलाकात बताया की सामाजिक मुद्दों पर बात हुई है राहुल ने सबकी बात सुनी इसे हिन्दू मुस्लिम नजरिये से नहीं देखना चाहिए। राजनीती पर कोई चरचा हुई।