बंगलूर (कर्नाटक) – आज सुप्रीम कोर्ट में दो निर्दलीय विधायकों की याचिका पर (कर्नाटक विधान सभा में शीघ्र फ्लोर टेस्ट की मांग) शीघ्र सुनवाई की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया। उधर मुख्य मंत्री कुमार स्वामी ने स्पीकर से बुधवार को फ्लोर टेस्ट की मांग की जिसे मान कर स्पीकर ने बुधवार को फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया और सभी बागी विधायकों को कल उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी कर दिया। उधर बसपा के एकमात्र विधायक के लापता होने को भी अभी तक पता नहीं चला है।