Friday, November 8, 2024
होमअपराधएस डीएम, सदर के पेशकार का घूस लेते वीडियो वायरल, एस डीएम...

एस डीएम, सदर के पेशकार का घूस लेते वीडियो वायरल, एस डीएम ने निलम्बन की संस्तुति भेजी

आजमगढ (20 नवम्बर) – आज एक वीडियो वायरल होने से पूरे कलेक्टरेट कर्मचारियों और अधिकारियों में हंगामा मच गया। दर असल इस वीडियो में उपजिलाधिकारी ,सदर के पेशकार श्री रमाकांत सिंह को कोर्ट पर बैठ कर एक आदमी से दो हजार रुपये की मांग की गई तो उस व्यक्ति ने एक हजार (500रू0-500रू)के दो नोट गिन कर जेब में रखते हुए दिखाया गया है। उपजिलाधिकारी, सदर श्री प्रशांत नायक के संझान में वायरल वीडियो आने के बाद उन्होंने इसे बेहद गम्भीरता से लेते हुए अपने पेशकार रमाकांत सिंह के निलम्बन की संस्तुति जिलाधिकारी महोदय के यहाँ भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक इसके पहले भी उक्त पेशकार की वादकारियों से पैसा लेने की क ई शिकायत है। अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और वायरल विडियो में पैसा देने वाले का चेहरा ही दिखाई दे रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments