संसद -सूत्र बताते है कि सरकार इसी सत्र मे एससी-एसटी ऐक्ट मे संशोधन हेतु बिल लाएगी ।हालांकि प्रकरण सुप्रीम कोर्ट मे विचाराधीन है ।किन्तु लोजपा के रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने पूर्व मे सरकार को यह अल्टीमेटम दिया था कि हम एससी-एसटी के प्रति प्रतिबद्ध है भाजपा के प्रति नही ।अगर सरकार संशोधन नही लाती है तो हम उसके लिए लड़ाई लडेगे।देशभर के तमाम दलित संगठनो ने 9 अगस्त को आन्दोलन करने का एलान किया है।सूत्र बताते है कि दलित आन्दोलन के पहले ही बिल मे संशोधन लाया जाएगा ।