आजमगढ -पुलिस अधीक्षक श्री रविशंकर छवि ने लापरवाही के चलते दरोगा और दीवान को निलंबित कर दिया ।जिससे जिले के लापरवाह पुलिस कर्मीयो मे हड़कंप मचा हुआ है ।बताया जाता है कि लम्बित विवेचनाओ के निस्तारण मे शिथिलता और लापरवाही के तथा स्थानांतरण के उपरान्त भी मालखाने का चार्ज न देने पर दोनो को निलंबित कर दिया।
पहले प्रकरण मे थाना अहिरौला पर तैनात सब इंस्पेक्टर श्री कृष्ण प्रजापति के पास लगभग छह माह से काफी संख्या मे विवेचनाए लम्बित है जिनके निस्तारण मे रूचि न लेने का दोषी पाए जाने पर उन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निलंबित कर दिया गया ।
दूसरा प्रकरण कप्तान गंज थाना के हेड कॉन्स्टेबल प्रोन्नति पाए अछैबर यादव का स्थानांतरण 19 म ई को ही तरवा थाना हो गया था ।तरवा स्थानांतरण होने के बाद भी कप्तान गंज थाने के मालखाने का चार्ज का चार्ज उन्होने नही दिया था ।जिसके कारण न्यायालय मे माल पेश न हो पाने के कारण कयी आरोपी सन्देह का लाभ उठा कर छूट गए थे । इसे घोर लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने उन्हे निलंबित कर दिया और उपस्थिति पुलिस कर्मीयो को लापरवाही न करने का पाठ भी पढाया।