Saturday, July 27, 2024
होमराज्यउत्तर प्रदेशएक बार फिर एबीपी न्यूज सी वोटर का नया सर्वे,जैसा मैने पहले...

एक बार फिर एबीपी न्यूज सी वोटर का नया सर्वे,जैसा मैने पहले लेख में लिखा था, वैसे ही सर्वे अपने पुराने ढर्रे के अनुसार

मैने अभी कुछ ही दिन पूर्व न्यूज एजेंसीयों द्वारा सर्वे की विश्वसनीयता पर सवाल, उनके तरीके और ऐरर आफ मार्जिन के बारे में बताया था ताकि चुनाव बाद सर्वे के गलत होने पर ऐरर आफ मार्जिन का हवाला देकर बचने की गुंजाइश बनी रहे। आज शाम को ऐबीपी न्यूज चैनल पर लोगों को इस तरह से दिखाया जा रहा था जैसे फाईनल रिजल्ट के करीब हों। कमाल की बात ये है कि अभी न तो चुनाव की अधिसूचना जारी हुई है और न ही डेट का ऐलान हुआ है हालांकि सभी दलों ने भागदौड़ और रैलियां, पार्टियों में जोड़तोड़ भी जमकर शुरू हो चुके हैं और रैलियों में उमड़ी भीड़ को पैमाना मानकर ही ये न्यूज चैनलों द्वारा अनुमानित रिजल्ट दिखा रहे हैं हालांकि बताया जाता है कि दो हजार या चार हजार लोगों की रायशुमारी के बाद ही इस सर्वे को दिखाया जा रहा है। इस सर्वे के पहले वाले सर्वे में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार और मुख्य प्रतिद्वंदी सपा के बीच लगभग 10 प्रतिशत का अंतर भाजपा के पक्ष में दिखाया जा रहा था आज के सर्वे में 48 प्रतिशत भाजपा सरकार से नाराज और सरकार बदलने वालों का है और 25 प्रतिशत नाराज नहीं और न सरकार बदलना चाहते हैं। और 27 प्रतिशत कुछ कह नहीं सकते, वाले हैं। अब यही ऐरर 27 प्रतिशत ही असली इस सर्वे का खेल है इसमें ही हारने और जीतने वाले दल की तरफ ज्यादा प्रतिशत जाने वालों का दिखा कर अपना बचाव ये फर्जी सर्वे करने वाले चैनल्स करते हैं सर्वे करने या इसका दिखावा करने से इन न्यूज चैनलों को करोडों का मुनाफा होता है कारण लोग इन्हें बड़े चाव से देखते हैं इनकी टीआरपी बढती है तथा पार्टी नेताओं से जान-पहचान भी बढती है। आज उत्तर प्रदेश और पंजाब चुनाव के सर्वे दिखाया है और इनमें हफ्ते -हफ्ते बदलाव भी होते रहेंगे यूपी चुनाव में अब सपा और भाजपा के बीच की बढत अब काफी घट गई है, बताया है। सम्पादकीय, News 51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments