आजमगढ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र मे 24 घंटे मे तीन दुर्घटना मे एक वरिष्ठ अधिवक्ता सहित चार लोगो की मौत हो गई ।सभी शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है ।पहली घटना मे अतरौलिया कस्बे के पास शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट मुख्यालय से घर लौटते समय बाइक सवार अधिवक्ता की किसी वाहन से टक्कर हो गई जिससे अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई । अतरौलिया थाना क्षेत्र के एदिलपुर गांव निवासी 55 वर्षीय राजमंगल सिंह पुत्र पतयी सिंह कलेक्ट्रेट मुख्यालय आजमगढ मे वकालत करते थे ।शाम को जब बाइक से वापस घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ ।शनिवार को सुबह उनके निधन की खबर सुनकर अधिवक्ताओ मे शोक की लहर फैल गई ।उनके एक पुत्र और तीन पुत्री है ।कप्तान गंज थाना क्षेत्र के पासी पुर गांव के समीप शनिवार को सरकारी बस से बाइक सवार की टक्कर होने से बाइक सवार की मौत हो गई ।मृतक 40 वर्षीय कमलेश पुत्र रामवृक्ष स्थानीय बिटेहरा गांव के निवासी थे तथा प्राइमरी स्कूल मे अध्यापक थे ।तीसरी घटना जीयन पुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बडागाव के पास शनिवार की सुबह स्कार्पियो से उतर रही छात्राओ की बाइक सवार युवक से टक्कर मे बाइक सवार युवक और एक छात्रा की मौत हो गई ।