Saturday, July 27, 2024
होमइतिहासऋषिकपूर -दूसरे सबसे सफल रोमांटिक फिल्म अभिनेता

ऋषिकपूर -दूसरे सबसे सफल रोमांटिक फिल्म अभिनेता

ऋषिकपूर, महान शोमैन राजकपूर के तीन लड़कों में दूसरे नम्बर के पुत्र थे। उनका जन्म आज ही के दिन 4 सितम्बर 1952 में मुम्बई के चैम्बर इलाके में हुआ था। स्कूल प्रबन्धन को जब यह जानकारी हुई कि वे फिल्म अभिनेता राजकपूर के पुत्र हैं तो उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया। जिस पर राजकपूर ने कहा था कि तुमने मेरा कर्ज उतार दिया। बचपन में वो बेहद मोटे थे पहली फिल्म मेरा नाम जोकर में उन्होंने राजकपूर के बचपन का रोल किया था। तभी राजकपूर जान गए थे कि ऋषि में फिल्म अभिनेता बनने के सारे गुण मौजूद हैं उन्होंने ऋषि को पतला होने के लिए उनके खान पान पर प्रतिबंध लगा दिया और ऐसे भोजन पर पाबंदी लगा दी जिससे वह मोटा न हो सके। नतीजतन टीन एज की लवस्टोरीवाली फिल्म बाबी में में ऋषि और डिम्पल ने तहलका मचा दिया ।राजेश खन्ना के बाद लवर ब्वाय के रूप में सबसे ज्यादा लोकप्रियता ऋषिकपूर को ही प्राप्त हुई। बाद में 1920 में उन्होंने क ई फिल्मों में साथ काम करने वाली नीतू सिंह से शादी कर ली उनके एक पुत्र रणवीर कपूर और एक पुत्री रिद्धिमा कपूर थी। उनकी बेहतरीन फिल्में मेरा नाम जोकर, बाबी, प्रेम रोग, चांदनी, हिना, बोल राधा बोल, हम किसी से कम नहीं, नगीना, कर्ज, अमर अकबर एंथोनी, नसीब, अग्नि पथ, सरगम, लैला मजनू, कभी- कभी, सागर दामिनी, रफू चक्कर आदि रही उनकी मृत्यु 30 अप्रैल 2020 को सर एच0एन0रिलायंस फाउंडेशन हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुम्बई में 67 वर्ष की आयु में कैंसर के कारण हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments