आजमगढ- 30 दिसम्बर -उप जिलाधिकारी, सदर आजमगढ श्री प्रशांत नायक को शहर स्थित बंधे की जमीन भूमाफियां के नाम करने के आरोप में आयुक्त आजमगढ कनक त्रिपाठी जी के संस्तुति के बाद शासन द्वारा निलम्बित कर दिया गया है ।निलम्बन की अवधि में श्री नायक राजस्व परिषद में सम्बद्ध रहेंगे।