Monday, September 9, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़उपजिलाधिकारी ,लालगंज के स्थानान्तरण की मांग को लेकर बार का संयुक्त प्रतिनिधि...

उपजिलाधिकारी ,लालगंज के स्थानान्तरण की मांग को लेकर बार का संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला

माह फरवरी से लगातार उपजिलाधिकारी लालगंज के रवैये से उनके न्यायालय का बहिष्कार और धरना-प्रदर्शन कर रहे तहसील बार एसोशिएसन के सदस्यों ने बीच में आचार संहिता लागू होने के कारण अपना अभियान रोक दिया था अब एक बार फिर उनके स्थानान्तरण तक कोर्ट के बहिष्कार और धरना-प्रदर्शन करने के बाद आखिर कल तहसील बार एसोशिएसन और “द डिस्ट्रीक्ट बार एसोशिएसन” का संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी महोदय से मिलकर एसडीएम लाल गंज के स्थानान्तरण तथा तहसील मार्टिन गंज में अधिवक्ता विजय तिवारी पर प्राणघातक हमले के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग किया। जिलाधिकारी महोदय ने एसडीएम लाल गंज को तुरंत हटाने का आश्वासन दिया है प्रतिनिधि मण्डल में “दी डिस्ट्रीक्ट बार एसोशिएसन” के अध्यक्ष जफर इकबाल तथा तहसील बार के अध्यक्ष पारसनाथ सिंह के साथ पूर्व अध्यक्ष हामिद अली, वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्य वासिनी राय, प्रेमचंन्द, रामसेवक आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments