दिल्ली (29 अप्रैल) – अंततः हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अनुसूचित जाति के उदयभान को भूपेंदर सिंह हुड्डा का करीबी होने का लाभ मिला और उन्हीं की सिफारिश पर सोनियां गांधी ने कुमारी शैलजा का इस्तीफा स्वीकार करते हुए हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष उदयभान को बनाया गया। जिसके लिए बहुत दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे थे। उदयभान के साथ ही चार अन्य नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है वो हैं श्री मती श्रुती चौधरी, श्री राम किशन गुज्जर, श्री जितेंद्र कुमार भारद्वाज और श्री सुरेश गुप्ता