Thursday, March 27, 2025
Home राजनीति उत्तर प्रदेश सरकार ने 17जातियों को एस सी में शामिल किया, अंतरिम आदेश जारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने 17जातियों को एस सी में शामिल किया, अंतरिम आदेश जारी

0

लखनऊ – आज उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने संम्बंधी अंतरिम आदेश जारी कर दिया। चूंकि मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है इसलिए सरकार को अंतरिम आदेश जारी करना पड़ा। इसके पहले सपा और बसपा सरकारों ने भी इन जातियों को अनुसुचित जाति में शामिल किया था किंतु हाईकोर्ट से स्टे हो गया था जिस कारण आज भी मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। ये जातिया हैं-कहार,कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिंद, भर, राजभर, धीमर, बाथम, तूरहा, गोंडिया, माझी, महुआ हैं।