मेहनगर(आजमगढ)-मेहनगर के नगर पंचायत के सभासदो ने जिलाधिकारी आजमगढ से मिल कर ईओ और चेयरमैन के खिलाफ यह आरोप लगाया है कि समिति का गठन न होने से किसी भी कार्य के आय व्यय का ब्यौरा नही मिल रहा है ।तथा ईओ और चेयरमैन किये जा रहे कार्यो मे मनमानी अनियमितता कररहे है । उनकी बात सुनकर जिलाधिकारी महोदय ने मेहनगर के उपजिलाधिकारी को जाचंका जिम्मा सौंपा है ।