Monday, September 9, 2024
होमखेल जगतआस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी- 20 का पहला मैच कल से

आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी- 20 का पहला मैच कल से

आस्ट्रेलिया मे टी ट्वेंटी सिरीज का पहला मैच कल से शुरू हो रहा है और इसी के साथ आस्ट्रेलिया मे विराट कोहली के वर्तमान समय की अपनी धरती पर तीन सबसे मजबूत टीमो (भारत को छोड़कर) दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया मे (दक्षिण अफ्रीका मे दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद, इंग्लैंड मे इंग्लैंड से हार के बाद)आस्ट्रेलिया के साथ होने जा रहे मैच एक और इम्तिहान में एक है ।दो इम्तिहान में विराट कोहली सफल नही रहे।हालांकि यह भी सच है कि खुद विराट कोहली का व्यक्तिगत प्रदर्शन, और भारतीय गेंदबाजी दोनो का प्रदर्शन शानदार रहा था ।
जहा तक भारतीय टीम का विदेशी धरती पर सफलता का सवाल है ।तो अधिकांश निराशाजनक ही रहा है ।आज से आठ-दस साल पहले तक भारतीय टीम की हार का कारण भारतीय कमजोर गेंदबाजी होती थी खासकर तेज गेंदबाजो का अभाव ।खैर भारतीय टीम मे पहले इक्का-दुक्का तेज गेंदबाज होते थे।जैसे कपिलदेव, मनोज प्रभाकर, मदनलाल, करसन घावरी,चेतन शर्मा , रोजर बिन्नी ,अजीत आगरकर आदि थे।सौरभ गांगुली के आने के बाद से टीम मे आक्रामकता आयी।इसके पहले भारतीय टीम सदैव सुरक्षात्मक गेम खेलती थी ।उनकी आक्रामकता को आगे बढ़ाया महेन्द्र सिंह धौनी ने ।और यही वह दौर था जब भारतीय टीम मे अच्छे और सही मायने मे तेज गेंदबाज ।जिसमे जहीर खान, ईशांत शर्मा, प्रवीण कुमार , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और अब इसी कड़ी मे बुमराह भी आये।अब विराट कोहली को भारतीय टीम की कमान मिली और ऐसा पहली बार है कि वर्तमान भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी, स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी तीनो मे भारतीय टीम को विश्व स्तरीय माना जा रहा है ।स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाज तो पहले भी भारतीय टीम की मजबूती होती थी । जानकारो के अनुसार वर्तमान भारतीय टीम अबतक की सर्वश्रेष्ठ टीम है किन्तु फिर भी हम दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड से उनकी धरती पर जीत नही पाए।
अब आस्ट्रेलिया मे भारतीय टीम का और विराट कोहली का एक और इम्तिहान है ।कमाल की बात ये है कि अब की बार जब भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवायी मे दक्षिण अफ्रीका गई थी तो कहा गया कि यह दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक की सबसे कमजोर टीम है किन्तु हम फिर भी हार गए ।इसी प्रकार जब भारतीय टीम इंग्लैंड विराट कोहली की अगुवाई मे गयी तो भी कहा गया कि इंग्लैंड की टीम इस समय बहुत कमजोर है किन्तु हम वहा भी हार गये ।अब कहा जा रहा है कि वर्तमान आस्ट्रेलियाई टीम बेहद कमजोर है ।अब देखना यह है कि भारतीय टीम यहा अच्छा कर पाती है या नही ।
यह सच है कि भारतीय टीम वर्तमान समय की सबसे अच्छी टीम है और आस्ट्रेलिया की टीम वह नही है जिसके लिए जानी जाती थी ।
—-सम्पादकीय —-

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments