Saturday, September 14, 2024
होमराजनीति"आयरन लेडी "स्वर्गीय इन्दिरा गांधी जी का "जन्मदिन " आज

“आयरन लेडी “स्वर्गीय इन्दिरा गांधी जी का “जन्मदिन ” आज

आजमगढ -पूर्व प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के नाम से मशहूर स्वर्गीय इन्दिरा गांधी जी का आज जन्मदिन काग्रेस मुख्यालय मे जिलाध्यक्ष श्री हवलदार यादव की उपस्थिति मे कांग्रेसीयो द्वारा धूमधाम से मनाया गया ।और उनके चित्र पर माल्यार्पण भी अर्पित किया गया ।इस अवसर पर तमाम काग्रेस के बड़े छोटे नेता उपस्थित रहे जिनमे प्रदेश संयोजक उत्तर प्रदेश मानवाधिकार विभाग, श्री मती मालती मिश्रा, श्री मती सिगारी गौतम, महेश श्रीवास्तव, राजनेत सिंह आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments