आजमगढ- 3जुलाई- आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के मतदान के पश्चात ही यह स्पष्ट हो गया था कि भाजपा प्रत्याशी संजय निषाद की हार होगी, लेकिन इतनी बुरी हार की कल्पना किसी को नहीं थी मतगणना के पश्चात जब रिजल्ट की घोषणा हुई तो संजय निषाद को मात्र 5 वोट मिले थे और सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र विजय यादव ने उन्हें 79 वोटों से हरा दिया। ऐसी बुरी हार भाजपा की किसी जिले में नहीं हुई है। वैसे पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अपना परचम एक बार फिर लहराते हुए 68 सीट पर विजय हासिल किया है और मुख्य प्रतिद्वंदी सपा मात्र 7 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी,जिनमें आजमगढ भी है।
आजमगढ- सपा प्रत्याशी विजय यादव जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए, भाजपा की शर्मनाक हार
RELATED ARTICLES