आजमगढ(12 जुलाई) – आजमगढ के तहसील सदर करोना पाजिटिव पाए गए हैं। बताया जाता है कि वह कुछ दिनों पूर्व छुट्टी लेकर अपने घर विंध्याचल, मिर्जापुर गए थे जहाँ परिवार के साथ करोना की जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट अब आई है जिसमें उनकी रिपोर्ट पाजिटिव पाई गयी है। उधर मेहनगर तहसील के गोला बाजार (मेन मार्केट) में कुछ लोगों के करोना पाजिटिव पाए जाने के बाद मेहनगर तहसील को पूरी तरह से लाकडाउन कर दिया गया है इसीप्रकार लालगंज के तहसील परिसर में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल सिंह करोना पाजिटिव पाए गए हैं टाऊन एरिया कार्यालय लालगंज के एक कर्मचारी के करोना पाजिटिव पाए जाने से वहां के कई इलाके सील किए गए हैं।