Thursday, December 5, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़आजमगढ विकास प्राधिकरण के सचिव सहित दो अन्य वित्तीय अनियमितता में नपे

आजमगढ विकास प्राधिकरण के सचिव सहित दो अन्य वित्तीय अनियमितता में नपे

आजमगढ (25 सितम्बर) – शमन शुल्क में हेराफेरी में आजमगढ विकास प्राधिकरण के सचिव बाबू सिंह एवंम सहायक अभियंता देवबचन राम, अवर अभियंता रमाशंकर प्रसाद को आयुक्त आजमगढ मण्डल आजमगढ कनक त्रिपाठी जी ने निलम्बित कर विभागीय कार्य वाही हेतु शासन में संस्तुति प्रेषित किया है। आयुक्त महोदया ने बताया कि जन प्रतिनिधियों और जनमानस द्वारा ढेर सारी शिकायतें मिल रही थी कि उन तीनों द्वारा शमन मानचित्रों में शमन शुल्कों की गलत गणना करके मानचित्र स्वीकृत करके निर्माण कर्ताओं को अवैध निर्माण करा कर राज्य सरकार को गम्भीर वित्तीय क्षति पहुंचाये हैं। एडीए द्वारा 1जनवरी 2019 से 21 अगस्त 2019 तक कुल 106 अवैध निर्माण चिन्हित किए गए। उक्त सभी प्रकरणों में मात्र नोटिस देने का कार्य किया गया जब कि अवैध निर्माण लगातार चल रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments