आजमगढ़ -आजमगढ के तहसील लालगंज कस्बे मे 9 अगस्त को होने वाले देश व्यापी जेल भरो आंदोलन वाममोर्चा के नेतृत्व मे तैयारी के सन्दर्भ मे एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कामरेड जगनंदन व संचालन कामरेड गंगादीन ने किया ।वक्ताओ ने कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियो के चलते आज देश का किसान आत्म हत्या को मजबूर है।जिसको लेकर अखिल भारतीय किसान सभा देश भर मे 9 सूत्रीय मांग को लेकर जेल भरो आंदोलन करेगी ।इस मौके पर कामरेड हामिद अली एडवोकेट, कामरेड राम जन्म यादव, कामरेड नन्द लाल, बशीर अहमद ,कामरेड जिया लाल,डॉक्टर बसन्ता,सोमनाथ आदि उपस्थित थे ।
—‘-श्रवण कुमार,संवाददाता,news51.in