आजमगढ -प्रबंधकीय विवाद के चलते आज आजमगढ चर्च के 12 बजे दोपहर तक ही खुलने के कारण सभी वर्ग के लोगों में भारी मायूसी छाई रही। पता चला है कि दो पक्ष अपनी -अपनी अगुवाई में चर्च में क्रिसमस डे पर क्रिसमस मनाना चाह रहे थे। कल रात दोनों ही पक्षों से पुलिस प्रशासन ने चर्च के प्रबंधन के सम्बन्ध में कागजात मांगे तो एक पक्ष ने अपने प्रबंधन सम्बन्धी सार्टीफिकेट भी पेश किया। किंतु किसी घटना से बचने के लिए 12 बजे तक ही चर्च खुला।बाहर ही लोगों ने फूल और बुके रखे।