आजमगढ- (10 जुलाई) -आजमगढ में ब्लाक प्रमुख पद के विभिन्न ब्लाकों में भाजपा और सपा के प्रत्याशीयों ने विजय हासिल किया।मिर्जापुर ब्लाक से पूर्व ब्लाक प्रमुख शम्भू नाथ यादव की धर्म पत्नी और निवर्तमान ब्लाक प्रमुख बलवंत यादव की मां फिरती देवी ने 13 वोटों से जीत हासिल की। उन्हें 58 और हुमा देवी को 45 वोट मिले थे। इसी प्रकार पल्हनी ब्लाक से निवर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रमोद यादव की पत्नी मीरा यादव ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुई। उन्हें वोट देने अंतिम समय में आये प्रमोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई। पुलिस ने पहले भी उनके घर पर छापा मारा था लेकिन वह फरार हो गए थे। इसी तरह हरैया ब्लाक से भाजपासमर्थित प्रत्याशी संदीप पटेल ने सपा प्रत्याशी सारिका पटेल को 38 वोटों से हरा दिया। इसी प्रकार मुहम्मद पुर से भाजपा समर्थित विजय विश्वकर्मा ने 68 वोटों से जीत हासिल की। उल्लेखनीय है कि आजमगढ में 4 ब्लाक प्रमुख निर्दल निर्वाचित हुए हैं जब कि भाजपा समर्थित 12 प्रत्याशीयों ने विजय हासिल कर भाजपा का परचम लहराया है 6 ब्लाक प्रमुख सपा समर्थित प्रत्याशी जीते हैं।