बूढनपुर (आजमगढ) 29 जून- भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने बूढनपुर तहसील में एक कानूनगो सुभाष सिंह को 10 हजार रुपये का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार कानूनगो के खिलाफ कप्तान गंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया है थाना प्रभारी ने आरोपी कानूनगो का चालान कर दिया है। बताया जाता है कि लखमीपुर गाँव निवासी देवेंद्र कुमार यादव उर्फ़ डब्बू विवाद के चलते अपनी जमीन की पैमाइश 2016 सेकरवाना चाहते थे किंतु इस के लिए लेखपाल और कानूनगो 10 हजार रुपये मांग रहे थे आजिज आकर देवेंद्र ने प्रयास सामाजिक संस्था कीमदद से गोरखपुर एंटी करेप्शन टीम के यहाँ शिकायती प्रार्थना देकर उनसे मदद की गुहार लगाई। एंटी करेप्शन की एक टीम मंगलवार को आजमगढ पहुंची और जिलाधिकारी महोदय के परमिशन के बाद बुढन पुर तहसील पहुंची और जाल बिछा कर पीड़ित द्वारा 10 हजार रुपये कानूनगो सुभाष सिंह को धर दबोचा। लेखपाल ने दबंग ई दिखानी चाही लेकिन एंटी करेप्शन टीम का कड़ा रूख देख कर दुबक गया।