Friday, September 13, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़आजमगढ- पेंचक सिलाट कुश्ती की 19वीं विश्व चैंपियन शिप में भाग...

आजमगढ- पेंचक सिलाट कुश्ती की 19वीं विश्व चैंपियन शिप में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन कर लौटे सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का भव्य स्वागत

आजमगढ(6 अगस्त) -मलेशिया में आयोजित पेंचक सिलाट कुश्ती प्रतियोगिता मेंभारत की तरफ से 80-85 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेने वाले विश्व चैम्पियनशिप में उजबेकिस्तान के खिलाड़ी को हरा कर क्वार्टर फाइनल में थाइलैण्ड के खिलाड़ी से बहुत ही मामूली अंको से हारने वाले सूरज प्रकाश भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो इसविश्व चैम्पियन शिप प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे है और इससे आजमगढ के खेल प्रेमी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।आजमगढ पहुंचने पर खेल प्रेमीयों ने उनका भव्य स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया,वहीं सुखदेव पहलवान स्टेडियम में आजमगढ के खेल उपनिदेशक मुद्रिका पाठक ने अपने स्टेडियम के स्टाफ के साथ अंगवस्त्रम भेंट कर माला पहनाकर सम्मानित किया ।

सूरज प्रकाश को खेल के साथ राजनीति में भी उनकी रूचि है और भाजपा के एक मामूली कार्यकर्ता से अपनी मेहनत और पार्टी में अपने कार्यों की सक्रियता से लालगंज जिला महामंत्री के पद पर आसीन हैंऔर पार्टी फोरम पर अपनी सक्रियता से बात करते हुए जनता के बीच हरसमय उनकी आवाज बने रहते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments