रौनापार (आजमगढ) 6 जुलाई -आखिर कार गाँव वालों और साथ देने वाले दल विशेष कर कांग्रेस पार्टी का गांववालों के साथ धरना देना रंग लाया और जिलाधिकारी आजमगढ श्री राजेश कुमार और एस पी सुधीर कुमार सिंह ने मामले को गम्भीरता से लिया। धरना स्थल पर पहुंच कर पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सिंह और ग्राम प्रधान मुन्ना पासवान के स्वजनों से बात चीत के बाद जिलाधिकारी महोदय ने रौनापार के थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय को लाईन हाजिर कर दिया और मजिस्ट्रेट जांच के लिए एसडीएम लाल गंज श्री पंकज कुमार श्री वास्तव को जांच अधिकारी बनाया गया है। इसके ग्रामवासियों और कांग्रेस ने अपना धरना समाप्त कर दिया। इस प्रकरण में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
आजमगढ- पलिया में ग्रामवासियों के साथ मारपीट और दुर्व्यहार आरोप में थानाध्यक्ष रौनापार लाईन हाजिर, , लालगंज उपजिलाधिकारी बने जांच अधिकारी
RELATED ARTICLES