मेहनगर (आजमगढ) -4अगस्त- तहसील मेहनगर के गोपाल पुर (गौतम नगर) के श्री राम चौहान से विवादित भूमि की स्थलीय जांच कर आख्या देने के ऐवज में क्षेत्रीय लेखपाल मिथिलेश मौर्य ने दस हजार रुपये की मांग की थी जिसपर परेशान होकर श्री राम चौहान ने सामाजिक संगठन प्रयास को जानकारी देकर मदद मांगी। संगठन ने इसकी सूचना ऐंटी करेप्शन सेल, गोरखपुर को देते हुए कार्यवाही की मांग की। इस पर करेप्शन टीम ने जिले में पहुँच कर प्रशासन की सहायता से उक्त लेखपाल को पीड़ित के माध्यम से बुलाकर दस हजार रुपये केमिकल लगा कर देने हेतु कहा। पीड़ित श्री राम ने ज्यों ही केमिकल लगा रूपया लेखपाल मिथिलेश मौर्य को दिया, तुरंत ही ऐंटी करेप्शन की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद काफी समय तक तहसील में हड़कम्प मचा रहा।
आजमगढ- तहसील मेहनगर में लेखपाल को घूस लेते रंगेहाथ एंटीकरेप्सन की टीम ने पकड़ा
RELATED ARTICLES