जनपद आजमगढ की तहसील मेहनगर का वाकया है।तहसीलदार मेहनगर शुक्रवार को अपने कार्यालय में बैठे थे तभी तहसील बार के अध्यक्ष राजनाथ यादव और मंत्री श्याम बिहारी सरोज ने तहसीलदार राजू कुमार पर आरोप लगाया कि बाहर से ताला लगा कर तहसीलदार अंदर विवादित पत्रावलियों का बिना अधिवक्ताओं के जाने निस्तारण कर रहे हैं और उसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।उपजिलाधिकारी, मेहनगर संतरंजन श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी एडीएम, प्रशासन राहुल विश्वकर्मा को दी और मेहनगर पुलिस को भी बुला लिया। सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी भी मौके पर पहुंच गये । उसके एडीएम प्रशासन , सीओ लालगंज और।उपजिलाधिकारी, मेहनगर ने घंटों मशक्कत के बाद अपनी सूझबूझ से अधिवक्ताओं को शांत कराया।अधिवक्तागण भी इस बात पर सहमत हुए।कि तहसील दार न्यायिक कार्य निपटाएं। बाद मे उपजिलाधिकारी ने बताया कि बार और बेंच एक दूसरे के पूरक हैं । कभी- कभी किन्ही कारणों से दोनों के दोनों के बीच गलतफहमी हो जाती है ।News51.in