आजमगढ- 29जून- आजमगढ में कांग्रेसीयों ने जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह की अगुवाई में कलेक्टरेट पर अपनी4 सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि आजमगढ की सड़कें खस्ताहाल हैं बड़े -बड़े गड्ढे हैं जिसके कारण जलजमाव और दुर्घटनायें होती रहती हैं सड़कों के गढ्ढों को तुरंत सही किया जाय। उन्होंने अपना झापन जिलाधिकारी आजमगढ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को दिया। इस अवसर पर मुन्नू यादव, तेज बहादुर यादव, प्रमोद यादव, सुरेंद्र सिंह, बेलाल अहमद, जावेद मंदे, ओंकार पाण्डेय, अजीत राय, मो. आमिर, पूर्णमासी प्रजापति, देवमुनि राजभर, मुन्नू मौर्या, पियूष सिंह, सुरेंद्र तिवारी, सुरेश राजभर, विजय राजभर, मुलायम निषाद आदि उपस्थित रहे।