आजमगढ-आजमगढ के तहसील फूलपुर के ब्लाक फूलपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भोरम ऊ तथा मीर अहमदपुर तिलक मे यूनिसेफ के डिवीजनल कंसल्टेंट प्रभात कुमार ने शौचालय का स्थलीय सत्यापन करते हुए लाभार्थीयो को मानक व तकनीक के अनुसार बनवाने का निर्देश दिया।लाभार्थीयो को शौचालय उपयोग तथा स्वच्छता पर चर्चाकी गई ।तत्पश्चात ब्लाक फूलपुर सभागार मे यूनिसेफ के मण्डलीय कंसल्टेंट प्रभात कुमार ने उपस्थित लोगो को शौचालय के मानक व तकनीकी की जानकारी दी व इसकी उपयोगिता बताई।मौके पर खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव,सहायक विकास अधिकारी (पं),आरपी सिंह,खण्ड प्रेरक श्रवण कुमार, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि लोग उपस्थित थे ।
—“—-श्रवण कुमार, रिपोर्टर,news51.in,मो0नं0 8948272046
आजमगढ -आजमगढ के तहसील फूल पुर ब्लाक मे शौचालय हेतु कार्यशाला का आयोजन
RELATED ARTICLES