Saturday, July 27, 2024
होमखेल जगतआई. सी. सी. ने 2031तक के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम की घोषणा की।...

आई. सी. सी. ने 2031तक के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम की घोषणा की। 8वर्ष के बाद चैम्पियंस ट्राफी फिर से शुरू होगी

मंगलवार को आईसीसी ने 2031 तक के क्रिकेट के फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम की घोषणा करते हुए एक बार फिर से चैम्पियंस ट्राफी 2025 में प्रारम्भ करने की भी घोषणा की। इससे पहले अंतिम बार 2017 में चैम्पियंस ट्राफी हुई थी जिसके फाईनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था ।टी- 20 का विश्व कप हर दो साल पर होता रहेगा।इसी प्रकार 50 ओवर का एक दिवसीय विश्व कप में 2027 में 14 टीम खेलेगी ।जबकि टी- 20 विश्व में 2024,2026,2028और 2030 में अब 20 टीमें भाग लेंगी। और 55 मैचों का टूर्नामेंट होंगे इस बार टी- 20 विश्व कप में 16 टीम भाग लेगी । 8टीमों की चैम्पियंस ट्राफी 2025 और 2029 में होगी। इसी प्रकार आईसीसी विश्व टेस्ट क्रिकेट चैम्पियन शिप फाईनल्स 2025,2027,2029 और 2031 में खेले जाएंगे ।आईसीसी महिला क्रिकेट का प्रोग्राम पहले ही जारी किया जा चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments