यूएई(अबुधाबी)-19सितम्बर- आज आईपीएल के उद्घाटन मैच में चिर प्रतिद्वंदी मुम्बई इंडियन को चेन्नई सुपर किंग ने चार बाल शेष रहते 164 रन बना कर 5 विकेट से हरा दिया। मुम्बई की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन सौरभ तिवारी ने बनाया। मुम्बई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी चिन्न ई की शुरुआत बेहद खराब रही 3ओवर में 7 रन पर उसके दोनों ओपनर मुरली विजय और वाटसन आऊट हो गए थे हालांकि मुरली विजय को गलत आउट दिया गया लेकिन उन्होंने रिव्यू नहीं लिया। बाद में अंबाटी रायडू और डुप्लेसिस ने चेन्नई को 100 के पार पहुंचा दिया पहले रायडू आउट हुए बाद में जडेजा और कुर्रन ने छोटी लेकिन तेज पालियां खेल कर टीम को जीत के पास पहुचा दिया आखिरी ओवर में डुप्लेसिस ने दो लगातार चौके लगाकर जीत दिला दी। नगिदी लुंगी ने 3, जडेजा और पियूष चावला और दीपक चाहर ने दो -दो विकेट लिया।