आईपीएल के 8 वें मैच में हैदराबाद की टीम मात्र 142 रन चार विकेट खोकर बना सकी। मनीष पांडे ने 51, डेविड वार्नर 36और रिद्धि मान शाहा 30 ही कुछ कर सके। बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 142 रन ही बना सकी। जबाब में खेलने उतरी कोलकाता की टीम ने शुभमन गिल के 70 रनों और ईयान मोर्गन 29 गेंद 42 रन की बदौलत 18 ओवर में 145 रन बनाये और 7 विकेट से जीत हासिल की।