Saturday, July 27, 2024
होमखेल जगतआई पीएल की दसवीं टीम मुम्बई इंडियसं का नीलामी के बाद टीम...

आई पीएल की दसवीं टीम मुम्बई इंडियसं का नीलामी के बाद टीम स्वायड, विशेषताएँ और कमियां

पांच बार की आई पीएल चैम्पियन टीम की पिछले वर्ष हुई दुर्गति से एक बात स्पष्ट हो गई थी कि टीम हार्दिक पांड्या और किरन पोलार्ड पर किस हद आश्रित थी पोलार्ड चले नहीं तो हार्दिक पांड्या गुजरात के कप्तान बन गए तो टीम निचले पायदान पर पहुंच गई। नीलामी के बाद टीम ने अपने को फिर से व्यवस्थित करने का सफल प्रयास किया है टीम नीलामी के बाद इस तरह से है – (कप्तान ) रोहित शर्मा, टिम, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, स्टब्स, ब्रेविस, आर्चर, बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक, बेहरनडोर्फ, आकाश मघवाल। नीलामी के बाद टीम स्वायड में शामिल हुए खिलाड़ी हैं कैमेरन ग्रीन ,रिचर्डसन, पियूष, जैसन, निहाल, राघव, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी। टीम ने हार्दिक पांड्या और केरन पोलार्ड की भरपाई कैमरन ग्रीन अर्जुन तेंदुलकर को खिला कर पूरा करने का प्रयास किया है मेरे विचार में शुरूवाती मैचों में टीम एलेविन इस प्रकार होनी चाहिए – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, स्टब्स, आर्चर, बुमराह, ऋतिक, शम्श मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर या विष्णु विनोद या कुमार कार्तिकेय में कोई एक ,फिर एक दो मैच के बाद टीम इलेविन में फेर बदल होगा ।- सम्पादकीय -News 51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments