आज हैदराबाद ने दिल्ली की टीम को 15 रनों से हरा कर 3तीन मैचों में पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेयरेस्टो के 53 रन, वार्नर के 45रन और विलियम्सन के 41 रनों की बदौलत 20 ओवर में 162 रन चार विकेट खोकर बनाये। जबाब में खेलने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत में ही पृथ्वी शा का विकेट गिरने से दबाब में में आ गई । कप्तान श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके। शिखर धवन 34रन, रिषभ पंत 28 रन, हेट मायर के आउट होते ही जीत की सम्भावना धूमिल हो गई। हैदराबाद के अफगानी बालर राशिद खान जीत के सूत्रधार रहे उन्होंने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किया और “मैन आफ द मैच ” के हकदार बने। दिल्ली की टीम 20 ओवर में मात्र 147 रन ही बना पाई।