कल हुए आईपीएल के 12वेंमैच में कोलकाता नाइट राईडर के आगे राजस्थान रायल्स जैसी मजबूत टीम की हार से एक बात तो सिद्ध होगयी है कि इस आईपीएल में कोई भी टीम अपने दिन विशेष पर किसी को भी हरा सकती है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 174 बनाया शुभमन गिल ने 47 सबसे ज्यादा रन बनाये। ईयान मोर्गन 34 नाबाद रन बनाये। जबाब में राजस्थान पूरी तरह 9 विकेट खोकर मात्र 137 रन बना सकी। इस बार राजस्थान के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन इस बार नहीं चले नहीं राहुल तेवतिया चले। मात्र आल राउंडर सैम कुर्रन के भाई टाम कुर्रन ने 36 गेंदो पर तीन छक्के और दो चौके की मदद से बनाये। इसी प्रकार आज हुए मैच में मुम्बई की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 बनाया। रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर 70 रन बनाये। और केरन पोलार्ड ने धुंआधार 20 बाल पर 47 और21 बाल 30 रन हार्दिक पांड्या ने बनाया। जबाब में 192 रन जीत के लिए बनाने में पूरी टीम। रनों पर मात्र रन विकेट खोकर बना सकी। केवल निकोलस पूरन ही 27 बाल 44 रन सबसे ज्यादा बनाये। केएल राहुल 17,मयंक अग्रवाल 25, मैक्सवेल 11,सरफराज खान 7रन,करूण नायर 0 ही बना सके। पूरी टीम 143 रन 8 विकेट पर 20 ओवर में बना सकी।