पंजाब किंग्स की टीम शुरूआत से ही अच्छी रही है लेकिन हर बार टीम मौके गंवाती रही है शिखर धवन की कप्तानी वाली इस बार टीम में कुछ अच्छे आलराउंडर को बड़ी धनराशि दे कर खरीदा है टीम इस प्रकार है -शिखर धवन (कप्तान) -जानी बेयरेस्टो, शाहरूख खान, प्रभु सिमरन जीत सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेंद्र शर्मा, राज बाबा, रिषी धवन, लिवाम लिविंग स्टोन, अथर्व ताडे, बलजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार। नीलामी के बाद टीम स्वायड में शामिल हुए अबतक आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कुर्रन जो साढे 18 लाख में बिके उनके अलावा जिम्बाबवे के नए मगर नामचीन सिकदर रजा, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, विद्वत कावेरप्पा, मोहित राठे। यह तो तय है कि सैम कुर्रन और सिकदर रजा के आने से पंजाब किंग्स को दो बेहतरीन आलराउंडर मिले हैं लेकिन चार विदेशी खिलाड़ी ही एक मैच में खेल सकते हैं इस लिए मेरे विचार से शुरूवाती मैचों में टीम एलेविन इस तरह होनी चाहिए। – शिखर धवन (कप्तान) ,जानी बेयरेस्टो, शाहरूख खान, लिवाम लिविंग स्टोन, सैम कुर्रन, राहुल चाहर,, प्रभु सिमरन जीत सिंह, राजबाबा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत भाटिया, कागिसो रबाडा या सिकदर रजा या फिर मोहित राठे में से एक खेलेंगे। आगे फिर एक दो मैच के बाद ही कोई चेंज होगा। -सम्पादकीय -News 51.in