Saturday, July 27, 2024
होमखेल जगतआईपीएल में खेलने वाली दसों टीमों का नीलामी के बाद टीम स्वायड...

आईपीएल में खेलने वाली दसों टीमों का नीलामी के बाद टीम स्वायड और उनकी मजबूती और कमजोर कड़ी का विवरण

आज हम आईपीएल में खेलने वाली दसों टीमों का नीलामी के बाद टीम स्वायड और उनकी मजबूती और कमजोर कड़ी का विवरण विस्तार से विश्लेषण करेंगे। क्योंकि इस बार सभी टीमों ने अपनी कमजोरी को दूर करने का प्रयास किया है और सभी टीमें मजबूत बन कर उभरी हैं इस बार किसी भी टीम को कमज़ोर या चैम्पियन बनने की भविष्यवाणी करना सही नहीं है जैसा पहले मुम्बई, चेन्नई और आरसीबी ही चैम्पियन बनने की होड़ में रहती थी। चलिये शुरूआत कमजोर टीम हैदराबाद सनराइजर्स से करते हैं जो पूर्व में कमजोर टीम थी और बीच में उसके खिलाड़ी सहित कई कप्तान भी हटाए जा चुके हैं।हेड कोच भी ब्रायन लारा को बनाया गया है और वो नीलामी में भी शामिल रहे *हैदराबाद सनराइजर्स*- समद, मार्करम, राहुल त्रिपाठी ,फिलिप्स, अभिषेक शर्मा,मार्को यांसेन, वांशिगटन सुंदर फजरहक फारूखी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर, नटराजन ,उमरान।इसबार नीलामी में हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, क्लासेन, विव्रांत शर्मा, आदिल, मयंक डागर, अकील हुसैन, मारकंण्ड, उपेंद्र यादव, समर्थ व्यास, सनवीर, अनमोल प्रीत, नितिश रेड्डी। इस नीलामी के बाद टीम जो पहले मैच में खेल सकती है वो इस प्रकार होनी चाहिए – मयंक अग्रवाल (कप्तानऔर ओपनर), राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रुक, फिलिप्स अभिषेक शर्मा, क्लासेन, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, अब्दुल समद, मार्को जेनसेन या नटराजन या फिर विव्रांत शर्मा। हैरी ब्रुक के आने से वाशिंगटन सुंदर अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, माक्रो जैनसेन विव्रांत शर्मा के रूप में 6 बेहतरीन आल राउंडर टीम को मिले तो मयंक अग्रवाल टीम को स्थायित्व प्रदान करते हैं इससे टीम की बड़ी कमजोरी दूर होगी और विपक्षी टीमों के लिए अब हैदराबाद सनराइजर्स को कमज़ोर नहीं बल्कि मजबूत टीमों में माना जा रहा है। …….क्रमशः

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments