Saturday, July 27, 2024
होमखेल जगतआईपीएल में खेलने वाली आठवीं टीम रायल चैलेंजर बैगलुरू की टीम नीलामी...

आईपीएल में खेलने वाली आठवीं टीम रायल चैलेंजर बैगलुरू की टीम नीलामी के बाद टीम स्वायड, टीम की कमियों और मजबूती की चर्चा

रायल चैलेंजर बैगलुरू शुरू से ही आईपीएल में चैंम्पियन शिप में जीत की दावेदारों में रही। अबतक टीम की कप्तानी विराट कोहली करते आये ,लेकिन कागजों पर हमेशा बेहद मजबूत टीम कभी भी आईपीएल चैम्पियन नहीं बन सकी, पिछले साल विराट कोहली को हटा कर फाफ डुप्लेसिस को आरसीबी का नया कप्तान बनाया गया लेकिन पिछले साल भी टीम को असफलता ही हाथ लगी। टीम का कम्बिनेशन सही नहीं हो पा रहा है नीलामी के बाद टीम इस प्रकार हुई है – फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सुयश प्रभु देसाई, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, फिन ऐलेन, ग्लैन मैक्सवेल, वानिदु हसुरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विले, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरार, मुहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप। नीलामी के बाद टीम स्वायड में शामिल हुए खिलाड़ी विल जैक्स, रीश टाप्ले, हिमांशु शर्मा, मनोज भंगाड़े, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव। शुरूवाती मैचों में टीम एलेविन इस तरह होनी चाहिए। फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभु देसाई, ग्लैन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, डेविड विले, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरार या शाहबाज अहमद और कर्ण शर्मा में कोई एक होना चाहिए। -सम्पादकीय – News 51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments