Saturday, September 14, 2024
होमखेल जगतआईपीएल में आज का मैच चेन्नई बनाम राजस्थान, दोनों के लिए जीत...

आईपीएल में आज का मैच चेन्नई बनाम राजस्थान, दोनों के लिए जीत बेहद महत्वपूर्ण

मुम्बई (19 अप्रैल) – चेन्नई और राजस्थान की टीमों के लिए आज का मैच जीतना महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों दो मैचों में एक -एक मैच हार चुके हैं। पहले चेन्नई सुपर किंग पर बात करते हैं। पिछले मैच में दीपक चाहर की अच्छी गेंदबाजी से सारी कमियां ढंक गई लेकिन सैम कुर्रन और शार्दूल ठाकुर को अच्छी गेंदबाजी कर दीपक चाहर को और टीम को मजबूती देनी होगी। ब्रावो की गेंदबाजी में विविधता तो है लेकिन पहले वाली गति न होने से उतने असरदार नहीं रहे। बल्लेबाज उनकी स्लोवर का छक्का मारने की फिराक में रहता है मुम्बई की पिच पर एक तेज रफ्तार गेंदबाज की बहुत जरूरत है धोनी को ब्रावो का मोह छोड़कर बेहरन डार्फ या नगिदी को खिलाना ही होगा। बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़ ,धोनी और अम्बाटी रायडू को जल्द से जल्द रन बनाने होंगे। पिछले मैच में ये सब कमियां ढंकी रह गयी। और हां मुझे एन जगदीशन के इलेविन में खेलने का दुःख है कारण मुश्ताक ट्राफी में टाप स्कोररों में होने का लाभ (उसके फार्म का) टीम नहीं ले पा रही है। अब बात राजस्थान रायल्स की। उनकी बल्लेबाजी संजू सैमसन ,बटलर ,डेविड मिलर पर आश्रित है मनन बोहरा रन नहीं बना पा रहे हैं। बालिंग फिर भी राजस्थान की सही है। स्टोक्स के न होने के बावजूद उनादकर, क्रिस मारिस और टाम कुर्रन के रूप में तेज गेंदबाज और तेवतिया जैसे स्पिनर आलराउंडर कभी भी मैच का पांसा पलट सकते हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि अंक तालिका में 2 अंक कौन टीम बढाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments