दिल्ली (29अप्रैल)- मुम्बई ने चेन्नई के बाहर अपना पहला मैच खेलते हुए राजस्थान रायल्स को आसानी से 18.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना कर मैच जीत लिया। जिसमें रोहित शर्मा 14,सूर्यकुमार 16 ,कुणाल पांडया 39 रन, डिकाक 70 रन 50 बाल नाबाद और पोलार्ड ने 16 रन नाबाद बनाये मोरिस ने 2 विकेट और मुस्तिजुफिर रहमान ने 1 विकेट प्राप्त किया। इससे पहले राजस्थान रायल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाया ।बटलर ने 41 ,संजू सैमसन ने 41 रन और यशस्वी जायसवाल ने 32 रन तथा शिवम दुबे ने 35 रन बनाये। राहुल चाहर ने दो विकेट, बुमराह और बोल्ट ने 1-1 विकेट लिया।